जबलपुर # आकस्मिक स्थिति में सीपीआर कैसे दें, आमजन को दी गई ट्रेनिंग, श्रमजीवी पत्रकार परिषद् द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

श्रमजीवी पत्रकार परिषद् द्वारा गैवीनाथ मंदिर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन, 90 से अधिक बुजुर्ग मरीजों को मिला स्वास्थ्य परिक्षण का लाभ
जबलपुर। श्रमजीवी पत्रकार परिषद के द्वारा जबलपुर में मेडिकल कॉलेज क्षेत्र स्थित भगवान गैवीनाथ मंदिर परिसर, पिसनहारी की मढिया के पास, शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश दुबे, डॉ. विवेक गुप्ता (डेन्टल सर्जन), डॉ नेहा अग्रवाल (गायनिक), डॉ. दुर्गेश पटेल, जगदीश नायडू (पीआरओ) व अन्य चिकित्सकों ने भी अपनी सेवायें प्रदान की। स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी मयुरी ठाकुर, शिवांगी रजक, दीपक सोनी ने भी सहयोग प्रदान किया।
शिविर में ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की जॉच नि:शुल्क जॉंच हुई। गैलेक्सी अस्पताल के सीईओ अंकित जैन द्वारा आकस्मिक स्थिति में सीपीआर देकर किसी पीड़ित की जान कैसे बचानी है, इसकी ट्रेनिंग भी उपस्थित लोगों के बीच दी गई।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक नलिनकांत बाजपेयी, प्रदेश अध्यक्ष देव शंकर अवस्थी, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष शिव कुमार तिवारी, संभागीय अध्यक्ष राजीव उपाध्याय, जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, समाज कल्याण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष तरूण कुमार सोनाने, प्रवक्ता सत्यजीत यादव, वीरेंद्र दुबे आदि उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति के अभय शंकर प्यासी, डॉक्टर बीपी अवस्थी, अजय अवस्थी, शंभू नाथ पांडे आदि मौजूद रहे।
गौरतलब है कि श्रमजीवी पत्रकार परिषद् द्वारा समय समय पर कई सामाजिक, धार्मिक व अन्य आयोजन किए जाते हैं। जिसमें कलमवीर अपनी लेखनी से समाज में जागृति फैलने के साथ—साथ आमजनों के कल्याण के लिए हमेशा अग्रसर रहते हैं। इस शिविर में भी स्थानीय लोगों ने श्रमजीवी पत्रकार परिषद् के कार्यक्रम को सराहा।