जबलपुर # जमीनी विवाद के चलते किसान को ट्रैक्टर से रौंदा,घायल किसान निजी अस्पताल में भर्ती

 जबलपुर # जमीनी विवाद के चलते किसान को ट्रैक्टर से रौंदा,घायल किसान निजी अस्पताल में भर्ती
SET News:

जबलपुर,थाना पाटन चौकी नुनसर में घायल को उपचार हेतु मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को महेश पटैल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम हिनौता ने बताया कि वह खेती करता है उसका बेटा सौरभ उसे घर आकर बताया कि चाचा बाल गोविन्द का फोन आया था जिन्हौंने ने बताया कि कुक्कू सुभाष पटैल टेªक्टर लेकर कछरा खेत गये हैं और जबरदस्ती खेत में अपने हिस्से को जोत रहे हैं मना करने पर झगड़ा कर रहे हैं चाचा बालगोविन्द ने तुरंत खेत पर बुलाया है, तो वह अपने खेत जाने के लिये निकला घर से लगभग 200-300 मीटर पहुॅचा तभी सुभाष पटैल चाचा अपने मैसी टेªक्टर से कछरा खेत तरफ से गांव तरफ आ रहे थे जिन्हें पास आने पर उसने हाथ देकर रूकने का इशारा किया परन्तु सुभाष चाचा चिल्लाकर बोले कि तुझे जान से खत्म कर देता हूॅ तो तेरा हिस्सा मेरा हो जायेगा और टेªक्टर रोकने की बजाय अधिक स्पीड से चलाकर उसे जान से मार देने की नियत से उसके ऊपर टेªक्टर चढ़ा दिया टेªक्टर के दाहिने तरफ के दोनों चके उसकी छाती एवं पेट से निकल गये सुभाष चाचा ने फिर भी टेªक्टर नहीं रोका और रिवर्स करते हुये फिर से ट्रेक्टर के चके उसके उपर से निकाल दिये वह चिल्लाने लगा तो वहां से टेªक्टर लेकर भाग गये। आवाज सुनकर उसका भतीजा सर्वेश और भाई बालगोविन्द जो खेत में बोनी कर रहे थे उसके पास आये । रिपोर्ट पर धारा 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपीं की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीणी सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी पाटन नवल सिंह आर्य के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

jabalpur reporter

Related post