जबलपुर # कपूत की करतूत,बूढ़ी मां के साथ बेटे-बहू ने की मारपीट

 जबलपुर # कपूत की करतूत,बूढ़ी मां के साथ बेटे-बहू ने की मारपीट

oppo_1024

SET News:

जबलपुर में कपूत की करतूत सामने आई हैं, जिसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बूढ़ी मां के साथ मारपीट की और फिर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित महिला अपने बेटे-बहू से पिटकर संजीवनी नगर थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती बताई। महिला की शिकायत सुनने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस ने बुजुर्ग मां की शिकायत दर्ज कर उन्हें रात को घर तक छोड़ कर आई।

दरअसल नगर निगम में घर का टेक्स जमा करना था, जिसको लेकर फूल बाई लखेरा ने अपने बड़े बेटे अजय लखेरा से बोला कि मकान का टेक्स जमा करना हैं, रुपए दें दो। इस पर अजय ने साफ मना कर दिया। मां फूल बाई ने जब कहा कि मकान का टेक्स सभी को मिलकर देना होगा। इस पर अजय और उसकी पत्नी सुमन ने विवाद करते हुए गाली-गलौच करना शुरू कर दिया, फूल बाई ने मना किया तो उसके बेटे अजय ने उनके साथ मारपीट कर दी और घर से बाहर निकाल दिया।

बेटे की धमकी और पिटाई के बाद बुजुर्ग महिला फूल बाई संजीवनी नगर पहुंची और कपूत बेटे-बहू की करतूत बताई। पुलिस ने मां की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस का कहना हैं कि फूल बाई ने अपने बेटे-बहू के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज करवाई हैं। जांच की जा रहीं हैं।

जबलपुर से सुनील सेन की रिपोर्ट

jabalpur reporter

Related post