जबलपुर # डामर के ड्रमों से भरा कंटेनर पलटा, बीच सड़क पर किया था गड्डा, नागपुर-बनारस हाईवे में लगा जाम

 जबलपुर # डामर के ड्रमों से भरा कंटेनर पलटा, बीच सड़क पर किया था गड्डा, नागपुर-बनारस हाईवे में लगा जाम
SET News:

राष्ट्रीय राजमार्ग बनारस-नागपुर के अंधमूक बाईपास में आज सुबह एक तेज रफ्तार कंटेनर पलट गया।

घटना के बाद सामने से आ रहा ट्रक भी कंटेनर से जा टकराया। अच्छी बात यह थी की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिनकंटेनर के बीच सड़क में पलटने से हाईवे में जाम लग गया जानकारी मिलने के बाद भेड़ाघाट थाना पुलिस और नही के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और फिर जेसीबी के माध्यम से कंटेनर को किनारा किया उसके बाद फिर हाईवे का जाम खुला।

बताया जा रहा है कि सड़क में सुधार के लिए नही ने भी सड़क पर गड्डा को दिया था और इसी गड्ढे में कंटेनर आ जाने के कारण पलट गया।

दर्शल अंधमूक बाईपास पर एनएचएआई की टीम सड़क रिपेयरिंग का काम कर रही थी, वहां पर बीच सड़क पर एक बड़ा गड्डा भी खोदा गया था। एनएचएआई ने इस गड्ढे के आसपास ना ही बैरिकेडिंग की और ना ही वहां पर किसी भी तरह की दुर्घटना से संबंधित जानकारी लिखी थी। लिहाजा आज सुबह मुंबई से गया तरफ जा रहा एक कंटेनर जिसमें की डामर से भरे ड्रम लोड से उसका चक्का गड्ढे में पड़ते ही वह पलट गया। कंटेनर के पलटने से पूरी सड़क पर ड्रम फैल गए तो वही बीच सड़क पर कंटेनर भी आ गया जिसके चलते हाईवे में एक तरफ जाम लग गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत ही भेड़ाघाट थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और NHAI की टीम ने क्रेन के माध्यम से कंटेनर को हटाया। तब जाकर यातायात शुरू हुआ।

कंटेनर चालक महेंद्र सिंह ने बताया कि वह मुंबई से बिहार तरफ जा रहा था जैसे ही उसका कंटेनर जबलपुर अंधमूक बाईपास के पहुंचा तो बीच सड़क पर एक बड़ा गड्डा जिसका NH रिपेयरिंग के लिए कर रखा था। इस गड्ढे के पास बैरिकेटिंग न होने के कारण ट्रक का चक्का गड्ढे में पड़ा, जिसके चलते कंटेनर पलट गया और काफी समय तक जाम लग रहा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि NHAI के कर्मचारियों की इस तरह की लापरवाही हमेशा ही देखने को मिलती है। इससे पहले भी कई बार बड़े हदासे हो चुके हैं लेकिन एनएचएआई ने कभी भी इस और ध्यान नहीं दिया।

jabalpur reporter

Related post