जबलपुर # पोलिंग बूथ 53 में कर्मी चक्कर खाकर गिरा, तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

जबलपुर, सुनील सेन। गढा इलाके के पोलिंग बूथ क्रमांक 53 में एक कर्मी चक्कर खाकर गिर गए। उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें एम्बूलेन्स के द्वारा जिला अस्पातल विक्टोरिया में भर्ती कराया गया है जहॉं उनका उपचार जारी है। मरीज का नाम नरेन्द्र है, और वह कटंगी तहसील का रहने वाला पेशे से एक शिक्षक है। गर्मी के चलते जिला प्रशासन ने इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए पहले से कई प्रकर की तैयारियॉं कर रखी है।