गोसलपुर में पेट्रोल पंप कर्मचारी को गोली मारकर डेढ़ लाख की लूट

जबलपुर। गोसलपुर थाना अंतर्गत बाइक सवार दो बदमाशों ने दोपहर 3.30 बजे नायरा पेट्रोल पंप के कर्मचारी को गोली मारकर डेढ़ लाख रुपये लूट कर भाग गए। वारदात को उस वक़्त अंजाम दिया जब कर्मचारी पंप से रकम लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल रवाना कर बाइक सवार बदमाशों को दबोचने घेराबंदी शुरू कर दी हैं।हालांकि घायल को गोली मारी हैं या चाकू इसकी पुष्टि नहीं हो पाई हैं।