जबलपुर # बिना नंबर प्लेट के दौड़ रहे डम्पर, मानव अधिकार आयोग ने एसपी से मांगा जवाब 

 जबलपुर # बिना नंबर प्लेट के दौड़ रहे डम्पर, मानव अधिकार आयोग ने एसपी से मांगा जवाब 
SET News:

जबलपुर। जिले की नगर निगम के कई वाहन एवं डम्पर तथा निजी वाहन मालिकों के डम्पर शहर की सड़कों में बिना नंबर प्लेट के बेलगाम भागने व चलने के कारण हो रही दुर्घटनाओं और दुर्घटना के बाद डम्पर में नंबर नही होने के कारण भाग जाने पर डम्पर पकड़े नहीं जाने के कई मामले प्रकाश में आते है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी सुश्री फरज़ाना मिर्जा ने बताया कि मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्यपीठ में अध्यक्ष मनोहर ममतानी तथा सदस्य राजीव कुमार टंडन की युगलपीठ ने सुनवाई करते हुए, गंभीर मामला मानकर, जबलपुर के पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर पूछा हैं कि बिना नंबर की गाड़ियों पर पिछले तीन माह में क्या कार्रवाही की गई है के सम्बन्ध में प्रतिवेदन आयोग के समक्ष प्रस्तुत करें।

 

jabalpur reporter

Related post