
जबलपुर में तेज रफ्तार एक ट्रक ने सड़क पार कर रहे युवक को रौंद दिया। घटना कंटगी थाना के नाका बाजार कि है। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद मौके से ट्रक लेकर चालक फरार हो गया है। जानकारी मिलते ही मौके पर कटंगी धाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए कंटगी स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया। मृतक युवक का नाम शैलू राजपूत था जो कि कुसली गांव का रहने वाला था। शैलू की मौत की जानकारी लगते ही गांव में सन्नाटा पसर गया है। बताया जा रहा है किसी काम से शैलू कटंगी आया था, सड़क पार करते हुए उसे ट्रक ने रौंद दिया।
जानकारी के मुताबिक 29 वर्षीय शैलू राजपूत बस बुर्किना का काम जबलपुर में किया करता था। मृतक के पिता बस चालक है। कुछ दिन पहले ही शीलू जबलपुर कसे अपने गांव जाया था। रविवार की सुबह किसी काम की यह कटंगी जाया था। सुबह करीब साढ़े 11 बजे जब नीलू साड़क पार कर रहा था, उसी समय अचानक ही स्सामने की गुजर रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। शैलू की मौके घर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही कटंगी आना पुलिस की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात ट्रक का ताला खोलकर संक्रनामा किया
कुसली गांव का रहने वाला शैलू राजपूत तीन भाई थे। तीन भाई बस की बुकिंग का काम करते थे। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग कटंगी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच गए। कटंगी थाना प्रभारी का कहना है कि ट्रक जबलपुर से दमोह तरफ जा रहा था। उसी दौरान यह घटना हुई है। ट्रक की तलाश की जा रही है।