मैहर # राष्ट्रीय मानवाधिकार मानीटर बालकृष्ण ने वृद्ध आश्रम का किया निरीक्षण

 मैहर # राष्ट्रीय मानवाधिकार मानीटर बालकृष्ण ने वृद्ध आश्रम का किया निरीक्षण
SET News:

मैहर जिले के मां शारदा प्रबंधक समिति मंदिर द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम का राष्ट्रीय मानवाधिकार स्पेशल मॉनीटर श्री बालकृष्ण गोयल के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान आश्रम में कई अनियमितता पाई गई जिसको लेकर संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाई। साथ मुख्य चिकित्साधिकारी मैहर को वृद्ध आश्रम के वृद्धजनों के स्वास्थ संबंधी नियमित जांच करने के निर्देश दिए। वृद्धजनों को आश्रम से संबंधित शिकायतो के लिए अपना व्यतिगत फोन नंबर आश्रम की दीवाल पर अंकित करवाया।

ताकि कोई भी वृद्ध आश्रम से संबंधित शिकायत कर सके श्री गोयल ने कहा कि वृद्धाश्रम में रहने वाला हर बुजुर्ग हमारे माता पिता के समान है किसी भी कर्मचारी द्वारा वृद्ध जनों के साथ किए गए दुर्व्यवहार को बर्दास्त नही किया जाएगा। प्रभारी को आश्रम में कार्यरत सभी कर्मचारियों का मेडिकल जांच और पुलिस वेरिफिकेशन कराने के आदेश दिए और वृद्धजनों को हर माह मैहर के आस पास तीर्थ दर्शन कराने के आदेश दिए। इस दौरान मैहर तहसीलदार जितेंद्र पटेल, सीएमओ लालजी ताम्रकार, इंजी एस बी सिंह मौजूद रहे।

सेट न्यूज राजकुमार रजक मैहर

jabalpur reporter

Related post