जबलपुर # बारात में आया युवक,चाकू से किया हमला, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,
जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र में शादी समारोह में आए एक युवक पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया जहां घायल हुए युवक को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक
थाना गढा में शाहरूख शाह उम्र 26 वर्ष निवासी बैदराना मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पुट्टी पुताई का काम करता है अपने दोस्त मोहसीन खान की बारात में नउआनाला मंदिर के सामने गया था वहां से गौतम मड़िया का आयुष पाण्डे मोटर सायकल से निकला तो उसने कहा कि देखकर चलाओ इसी बात पर आयुष पाण्डे गाली गलौज करने लगा, उसने गाली देने से मना किया तो आयुष पाण्डे ने चाकू जैसी चीज से हमलाकर दोनों पैर के जांघ एवं बायें हाथ के बखा में चोट पहुॅचा दी सोहेल अली बीच बचाव करने आया तो आयुष पाण्डे ने सोहेल के साथ भी मारपीट कर मुंह में चोट पहुॅचा दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 324, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गय