जबलपुर # बिरनेर नहर के पास 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी की पत्थर पटककर की निर्मम हत्या

 जबलपुर # बिरनेर नहर के पास 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी की पत्थर पटककर की निर्मम हत्या
SET News:

जबलपुर के खमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरनेर नहर के 17 वर्षीय किशोरी की पत्थर पटक कर हत्या का मामला सामने आया है जहां आसपास के लोगों ने इसकी सूचना खमरिया थाना पुलिस को दी जहां सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही का शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया है जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि खमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपरिया के पास आने वाले आमखोर किं नीवासी बताई जा रही है मृतक 17 वर्षीय किशोरी फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम करते हुए मामला जांच में लिया है वहीं पुलिस अज्ञात आरोपियों की सर गर्मी से तलाश कर रही है

jabalpur reporter

Related post