जबलपुर # शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो आया सामने,

जबलपुर के थाना मझौली क्षेत्र अंतर्गत शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो आया सामने,प्रशांत राय नामक युवक ने फेसबुक पेज पर डाला वीडियो,वीडियो में रिवॉल्वर लहराते हुए डांस करता नजर आ रहा है युवक,हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो की रील्स बनाकर किया अपलोड,भाजपा विधायक अजय विश्नोई के साथ भी प्रशांत राय की कई तस्वीरें उसी के पेज पर हैं मौजूद,वायरल वीडियो में नियमों का उल्लंघन करते हुए दिख रहा प्रशांत राय,वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कार्यवाही की कर रही है बात