जबलपुर # पुनर्वास केंद्र संसाधन विहीन, दिव्यांग परेशान,कलेक्टर जांच कर प्रतिवेदन दें-आयोग

जबलपुर। शहर में स्थापित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में संसाधनों की कमी होने का मामला सामने आया है। इस कारण यहां आने वाले दिव्यांगों को कई तरह की परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र में स्टाॅफ की कमी होने के कारण समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। केंद्र में ट्राइ-साइकिल, व्हील चेयर, सर्टिफिकेट आदि के लिये भी दिव्यांगों को परेशान होना पड़ रहा है। मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि समाचार पत्रों में। प्रकाशित समाचार के। आधार पर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्य पीठ भोपाल में प्रकरण पर सुनवाई करते हुए, अध्यक्ष मनोहर ममतानी व सदस्य राजीव कुमार टंडन ने मानव अधिकारों के हनन का मामला मानकर, जबलपुर के कलेक्टर से मामले की जांच कराकर, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के उदेश्यों के अनुसार अधिकतम उपयोग तथा हित धारकों को सुनिश्चित अपेक्षित सुविधाओं/सहायता को सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।