जबलपुर # फरार आरोपियों पर इनाम घोषित,SP ने जारी किए आदेश
जबलपुर में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने किया ईनाम उद्घोषित किया है फरार आरोपी को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को नाम के सम्मुख दर्शायेनुसार नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह,द्वारा की गयी है। क्र थाना अपराध क्रमंांक एवं धारा फरार आरोपी का नाम ,गिरफ्तारी पर पुरूस्कार राशि है, 1,ग्वारीघाट,365/2023 धारा 307, 34 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट,1-सतीश सेन, 2-आदिल खान, 3-अंकित सोनी,प्रत्येक पर, 3000- 3000/- ( तीन-तीन हजार रूपये) 2,गोराबाजार, 373/2023 धारा 41, 327, 505, 34 भादवि 3(1)द, 3(1)ध,3(2)व्ही,राजा उर्फ फहीम पिता नयूम खान उम 29 वर्ष निवासी निसार अली का बगीचा,गोराबाजार 3000/- ( तीन हजार रूपये) इनाम घोषित किया है !
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,
ताजा अपडेट के लिए बने रहिए सेट न्यूज़ के साथ जबलपुर,
