जबलपुर # पैसे नहीं देने पर युवक पर चाकू से हमला कर काट दिया कान, घायल युवक खून लटपट पहुंचा मेडिकल अस्पताल

जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत घर के बाहर युवक खाना खाने के बाद टहल रहा था जहां इस दौरान एक युवक घर के बाहर खाना खाकर टहल रहा था इसी दौरान खुद बदमाश आए और उससे पैसे मांगने लगे जब युवक ने पैसे देने से मना किया तो युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया जहां घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गई जहां घायल युवक को परिजनों के द्वारा जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां डॉक्टरों की निगरानी में घायल युवक का इलाज किया जा रहा है, जहां मेडिकल अस्पताल पहुंचे घायल युवक के भाई शरद झरिया ने मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि घायल अभिषेक झारिया निवासी शारदा चौक थाना गढ़़ा क्षेत्र का निवासी, अभिषेक अपने घर से खाना खाकर बाहर टहल रहा था तभी मुजावर मोहल्ले के बदमाश गोलू खान अमर खान समीर खान आदु खान ने चाकू मार कर युवक का काट दिया जहां सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर
ताजा अपडेट के साथ बने रहिए सेट न्यूज़ के साथ जबलपुर