ब्रेकिंग न्यूज जबलपुर # 10 साल की उम्र में आत्महत्या जैसा कदम,माँ ने घूमने जाने से मना किया तो फांसी पर झूल गई 10 साल की मासूम

जबलपुर में 10 साल की उम्र में आत्महत्या जैसा कदम,माँ ने घूमने जाने से मना किया तो फांसी पर झूल गई 10 साल की मासूम,पांचवी की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, भेड़ाघाट घूमने जाने के लिए माँ से ज़िद कर रही थी 10 साल की छात्रा,मां के मना करने से नाराज होकर घर के ऊपर के कमरे में जाकर की खुदकुशी,दरवाजे पर लगे पर्दे को फंदा बनाकर छात्रा ने खत्म कर ली जिंदगी,छोटी उम्र में बच्चों द्वारा उठाए जा रहे आत्मघाती कदमों से हैरत में है समाज,धनवंतरी नगर के जसूजा सिटी में रहने वाले भलावी परिवार की इकलौती बेटी है मृतका तेजस्विनी,पोस्टमार्टम कराकर शव को पुलिस ने किया परिजनों के हवाले,लिटिल वर्ल्ड स्कूल में कक्षा पांचवी की छात्रा थी मृतका,
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर
ताजा अपडेट के लिए बने रहिए सेट न्यूज़ के साथ जबलपुर