जबलपुर # राजस्थान मिस्ठान भंडार में शासन प्रशासन का छापा,

जबलपुर जिला प्रशासन के द्वारा लगातार जिले के अलग अलग विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर जांच करने निर्देशित किया गया है जिसके तहत आज कुंडम एसडीएम और गढ़ा सीएसपी देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने शहर के मिष्ठान विक्रेताओं का निरीक्षण किया साथ ही इन दुकानों से जांच के लिए नमूने भी लिए गए। आज जब मदन महल स्थित राजस्थान मिस्ठान भंडार में छापा मारा तो भारी अनियमितता सामने आई पैक सामग्री में निर्माण की तिथि भी नही लिखी पाई गई। साथ ही कुछ हाइजिनिंग सामग्री भी मौके पर मौजूद मिली, इस दौरान प्रशासन मौके के अधिकारियों ने मिठाइयों का सेम्पल लिया है। जिसे जांच के लिए भेजा जा रहा है। इस दौरान थाना प्रभारी सीएसपी खाद्य विभाग की टीम सहित तमाम विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,
ताजा अपडेट के लिए बने रहिए सेट न्यूज़ के साथ जबलपुर