जबलपुर # थाने में युवक की पिटाई पर बवाल,विधायक के धरने के बाद एसपी ने एएसआई और दो पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

 जबलपुर # थाने में युवक की पिटाई पर बवाल,विधायक के धरने के बाद एसपी ने एएसआई और दो पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच
SET News:

जबलपुर में पुलिस थाने में युवक की पिटाई पर बवाल, रांझी थाने के अंदर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, पुलिस वेरिफिकेशन कराने गया था घायल चेतन लाहोरिया, रांझी थाने में धरने पर बैठे भाजपा विधायक अशोक रोहाणी, थाने में भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट को लेकर दिया धरना, पुलिस वालों पर लगाया गैर कानूनी तरीके से काम करने का आरोप, पीड़ित की मेडिकल जांच और रिपोर्ट दर्ज न करने तक MLA ने थाने में दिया धरना, एक एएसआई और दो पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप, विधायक के धरने के बाद एसपी ने आरोपी एएसआई और दो पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच,

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post