जबलपुर # बीच चौराहे पर पति-पत्नी की पिटाई, बच्चों की चीख पुकार सुन राहगीरों ने किया बीच बचाव

जबलपुर, सुनील सेन। गुरुवार की शाम को शहर का तीन पत्ती चौराहा अखाड़ा में बदल गया। करीब तीन से चार लोगों ने एक युवक और उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आए कुछ लोगों को भी चोट आई हैं। इस दौरान वहां पर मौजूद एक महिला और कुछ बच्चे रो रहे थे। मौके पर मौजूद जब कुछ लोगों ने इस विवाद को शांत करवाने की कोशिश की तो विवाद कर रहे लोगों ने उन पर भी हमला करना शुरू कर दिया। बहरहाल करीब 10 मिनट तक चले इस विवाद के बाद महिला अपने पति और बच्चों को लेकर बस स्टैंड तरफ चली गई और विवाद का रहे लोग भी वहां से निकल गए।
दर्शल यह पूरा विवाद बाइक सवार के द्वारा एक बच्चे के टक्कर मारने को लेकर उपजा था। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम को दमोह से आया एक परिवार जब पैदल पुराने बस स्टैंड तरफ जा रहा था, उसी समय एक बाइक सवार आया और सीधे बच्ची के बगल से उसने बाइक निकाली। बाइक की हल्की सी टक्कर बच्चें को लग गई जिससे नाराज होकर उसके पिता ने दौड़ लगाकर बाइक सवार को रोका और उसे बच्चें के टक्कर लगने को लेकर कहा कि देखकर नहीं चलते हो । करीब 2 मिनट तक बच्चे के पिता के साथ बाइक सवार का विवाद हुआ इसके बाद बाइक सवार वहां से चला गया। इस दौरान दंपति भी दमकल विभाग के पास आकर एक पेड़ के नीचे बैठ गई।
करीब 10 मिनट बाद बाइक सवार अपने तीन दोस्तों के साथ दमकल विभाग के पास पहुंचा और फिर उसने युवक के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव करने की जब कोशिश की तो बाइक सवार के दोस्तों ने उनके साथ भी हाथापाई करना शुरू कर दिया। विवाद के दौरान महिला अपने पति को बचाने में जुटी हुई थी जबकि बच्चे रो रहे थे। मौके पर मौजूद व्यापारियों ने बाइक में सवार युवकों को वहां से हटाया। बहरहाल इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की है।