जबलपुर # पुनः पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद एवं कोलकाता से वायु मार्ग से जोड़ने के लिए संघर्ष हुआ तेज

 जबलपुर # पुनः पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद एवं कोलकाता से वायु मार्ग से जोड़ने के लिए संघर्ष हुआ तेज
SET News:

जबलपुर। आगामी 6 जून को नो फ्लाइंग डे के लिए तथा जबलपुर को पुनः पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद एवं कोलकाता से वायु मार्ग से जोड़ने के लिए संघर्ष तेज हो गया है तथा इसमें सभी संस्थाओं का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है।

वायुसेवा संघर्ष समिति के संयोजक हिमांशु खरे ने बताया कि इसी संबंध में जबलपुर शहर के तमाम महिला संगठनों की एक वृहद बैठक आयोजित की गई जिसमें महिला उद्यमी, अधिवक्ताएं, चिकित्सक तथा सामाजिक संगठनों की अनेकों महिलाएं सम्मिलित थी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजन समिति की गीता शरत तिवारी एवं प्रीति चौधरी ने बताया कि समुचित वायु सेवा न होने से न केवल उद्योगपति, व्यापारी एवं युवा वर्ग परेशान हैं बल्कि महिलाएं भी इससे पीड़ित है क्योंकि पेशेवर महिलाएं आज पूरे विश्व में यात्रा कर रही हैं तथा अपने पेशे से संबंधित कार्य के लिए उन्हें अनेकों जगह जाना पड़ता है। वायु सेवाओं की कमी से महिला शक्ति को भी कई परेशानियां उठानी पड़ती है।

कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. मानिक पांसे, डॉ. अंजना तिवारी, सरिता सिंह राजपूत, नीता शर्मा, कविता रिछारिया, किरण मानिक, दिव्या चौबे, भगवती भारद्वाज, अनीता शुक्ला आदि ने वायु सेवा संघर्ष को अपना पुरजोर समर्थन दिया तथा नो फ्लाइंग डे के आंदोलन में अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति का संकल्प लिया।

चिकित्सक बैठक वायु सेवा संघर्ष को अपना समर्थन प्रदान करने सुपर मेडिकोज ग्रुप के चिकित्सक तथा भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित चिकित्सा एवं दवा कंपनी के प्रतिनिधियों ने भी इस आंदोलन में सक्रियता दिखाकर नो फ्लाइंग डे को सफल बनाने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है।

बैठक में उपस्थित डॉ. सत्येंद्र मिश्रा, डॉ. अश्विनी त्रिवेदी, डॉ. सीएम श्रीवास्तव, डॉ. विवेक दीवान, डॉ. सदन यादव ने वायु सेवाओं के अभाव में चिकित्सा क्षेत्र को आ रही कठिनाइयों का उल्लेख किया एवं बताया की क्रिटिकल केयर एवं सुपर स्पेशलिटी क्षेत्र के चिकित्सकों का जबलपुर आना अब संभव नहीं हो पा रहा है क्योंकि वे पूरे देश में अपनी सेवाएं देने जाते हैं तथा उनका समय बेहद कीमती होता है।

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ. सचिन बुधौलिया, डॉ. अरविंद कुमार पांडे, डॉ. सुशील तिवारी, डॉ. श्रीकांत साहू, डॉ. वीरेंद्र साहू, समेंद्र चौबे, दीपांशु पाठक, संदेश शर्मा,अजीत वर्मा आदि उपस्थित व्यक्तियों ने इस आंदोलन में अपनी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की।

समिति के शंकर नागदेव, पीजी नाजपांडे, हेमराज अग्रवाल, राजा सराफ, मनु तिवारी, बलदीप मैनी, पिंकी जैन, बसंत घोड़ावत, रोहित खटवानी, अरुण पवार, दीपक सेठी, सोहन परोहा, आरिफ बेग आदि ने सभी संस्थाओं से आग्रह किया है की 6 जून नो फ्लाइंग डे के आंदोलन का हिस्सा बनें तथा जबलपुर को पुनः वायुसेवा से प्रमुख शहरों से जोड़ने में आंदोलन को सफल बनाएं।

setnews desk

Related post