जबलपुर # पोस्टमार्टम में घुसा सात फीट लंबा धामन सांप, मचा हड़कंप

जबलपुर के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में दोपहर ढाई बजे जब डाक्टर एवं अन्य कर्मचारी एक म्रतक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करने की तैयारी में थे कि तभी एक सात फीट लंबा सांप तेज गति से पोस्टमार्टम कक्ष में प्रवेश कर गया जिसके कारण वहां अफरातफरी मच गई डाक्टर प्रशांत अवस्थी और डाक्टर भूमित वासित की सूचना पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने धीरे धीरे शव को हटाया तो और जिस दिन कक्ष में शवों के रक्त रंजित कपड़े रखे थे वहां से बड़ी कठिनाई पूर्वक सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया । पकड़ा गया सांप धामन प्रजाति का सांप है और इसे रैट स्नेक और घोड़ा पछाड़ कहते हैं।ये सांप जहरीला नहीं होता।