ब्रेकिंग: live, दर्दनाक सड़क हादसा एक की मौत दूसरा घायल, जा रहे थे चौक समारोह का लड्डू लेकर, तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने रौंदा

 ब्रेकिंग: live, दर्दनाक सड़क हादसा एक की मौत दूसरा घायल, जा रहे थे चौक समारोह का लड्डू लेकर, तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने रौंदा
SET News:

जबलपुर – मिनी ट्रक की चपेट में आए मोटरसाइकिल सवार दो युवक, दर्दनाक हादसे में एक युवक ने तोड़ा दम दूसरा हुआ घायल, हादसे का CCTV वीडियो आया सामने,वीडियो में मोटरसाइकिल सवारों को रौंदते हुए आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है मिनी ट्रक, हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग घायलों को उठाने दौड़ लगाते वीडियो में आ रहे हैं नज़र,गढ़ा थाना इलाके के पंडा की मढ़िया के पास हुआ हादसा,परिवार में हुए चौक समारोह के लड्डू बांटने शहर आए हुए थे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक,हादसे में लक्ष्मण सेन नाम के युवक की हुई मौत,गंभीर रूप से घायल दीपचंद सेन नाम के युवक का अस्पताल में चल रहा है इलाज,दोनों युवक जबलपुर से लगे शहपुरा इलाके से आए हुए थे शहर,पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले मिनी ट्रक को किया जब्त, चालक हुआ फरार,

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post