जबलपुर # बिना अनुमति के पिकअप वाहन में उवर्रक डीएपी का कर रहा था परिवहन,चालक और वाहन मालिक गिरफ्तार, चौकी प्रभारी ने की बड़ी कार्यवाही

जबलपुर में बिना अनुमति के पिकअप वाहन में उवर्रक डीएपी का परिवहन करते हुए चालक और वाहन मालिक को गिरफ्तार किया है, जहा बरगी नगर चौकी प्रभारी ने आरोपी के पास से 55 बोरी डी.ए.पी. उवर्रक एवं परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन जप्त किया है, जहां बरगी नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है
जबलपुर की बरगी नगर चौकी प्रभारी सरिता पटेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि डीएपी उवर्रक का अवैध रूप से जबलपुर से सिवनी जिले के घंसौर में परिवहन किया जा रहा है सूचना से कृषि विकास अधिकारी केा अवगत कराया गया। संचालक कृषि विभाग रवि आम्रवंशी के द्वारा दल गठित कर बरगीनगर चैकी भेजा गया चैकी बरगी नगर की टीम द्वारा कृषि विभाग की टीम की उपस्थिति में पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीए 6122 को रोका चैक करने पर उवर्रक डीएपी की बोरी रखी पाईं जिसके संबंध में वाहन चालक राजकुमार कुम्हरे एवं मालिक संजय जैन से उवर्रक के क्रय एवं परिवहन के संबंध में पूछताछ करने पर वाहन चालक राजकुमार द्वारा उक्त उवर्रक वाहन मालिक संजय जैन निवासी घंसैार के कहने पर जैन गोदाम पाटन वायपास जबलपुर से सुरेश दुबे के यहां से क्रय कर लोड करना बताया एवं वाहन मालिक संजय जैन द्वारा भी जैन गोदाम पाटन वायपास सुरेश दुबे के यहां से 57 हजार रूपये में 55 बोरी डीएपी खरीदना बताया, जिससे उवर्रक के संबंध में एवं क्रय के संबंध में बिल बिल्टी एंव जिले के बाहर परिवहन के संबंध में पूछताछ करने पर कोई कागजात नहीं होना बताया।
जिला कलेक्ट्रट कायार्लय के आदेश दिंनाक 27-5-24 के अनुसार एक जिले से दूसरे जिले में उवर्रक के परिवहन को रोकने हेतु आदेशित किया गया है। वाहन चालक राजकुमार एवं वाहन मालिक संजय जैन द्वारा अवैध रूप से बिना अनुमति के उवर्रक डीएपी का परिवहन करना पाये जाने से आरोपियों से डीएपी एवं पिकअप वाहन जप्त किया गया। पंकज शर्मा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी किसान कल्याण कृषि विभाग पनागर की लिखित शिकायत पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 3,7 ईसी एक्ट के तहत कायर्वाही की गई।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,