जबलपुर # चाकुओं से गोदकर युवक को किया घायल, 8 वार किए बदमाशों ने घेरकर चाकुओं से वार,,

जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रामपुर क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के पास अज्ञात चार बदमाशों ने एक युवक पर एक के बाद एक दनादन चाकू से हमला कर दिया, जहां घायल हुए युवक को इलाज के लिए घायल अवस्था में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची गोखरपुर थाना पुलिस ने घायल की रिपोर्ट पर अज्ञात चार बदमाशों पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दि है, मेडिकल अस्पताल पहुंचे घायल के भाई ने मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि अंकित चौरसिया सेक्टर नंबर 2 मंडावा बस्ती निवासी था जो अपने काम से लौट कर घर की ओर जा रहा था तभी चार अज्ञात बदमाशों ने बिना बात पर युवक को रोका और उसे पर दनादन आठ बार चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया, चाकू बाजी की घटना में घायल हुए युवक को घायल के भाई ने उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहा युवक की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गोरखपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है,
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,