जबलपुर : जज के भाई की सड़क हादसे में मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस

 जबलपुर : जज के भाई की सड़क हादसे में मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस
SET News:

जबलपुर सेट न्यूज ! मंडला जिले के निवास मार्ग पर शनिवार शाम एक भीषण सडक़ हादसे में न्यायाधीश व पूर्व महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव के भाई अश्विनी कौरव उम्र 50 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। ओमती पुलिस ने बताया गया कि श्री कौरव अपने वाहन से मंडला से जबलपुर की ओर आ रहे थे जब वे निवास के ग्राम कोहनी पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से उनकी गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई। उन्हें गंभीरावस्था में जबलपुर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची ओमती पुलिस ने मर्ग कायम कर अग्रिम कार्यवाही हेतु डायरी निवास भेज दी हैं!

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

ताजा अपडेट के लिए बने रहिए सेट न्यूज़ के साथ जबलपुर

jabalpur reporter

Related post