जबलपुर : गाय के बछड़े का कटा सिर मिलने से मची सनसनी,संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में

जबलपुर सेट न्यूज ! प्रदेश के मंडला और सिवनी जिले में गोवंश की हत्या से बने तनाव के हालातों के बीच जबलपुर में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई है। जबलपुर के कटंगी थाना इलाके के मोहला गांव के मोड़ के पास बोरे में एक बछड़े का सिर मिलने से सनसनी मच गई। सबसे पहले गांव के लोगों की बोरे पर नजर पड़ी उन्होंने इसकी सूचना कटंगी थाना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर परिषद कटंगी के कर्मचारियों को मौके पर बुलवाकर जब बंद बोरे को खुलवाया तो सामने का नजारा देखकर हर किसी के होश उड़ गए। दरअसल अज्ञात आरोपियों ने गाय के बछड़े का सिर काटकर बोरे में बंद करके नाले के समीप फेंक दिया था। घटना की खबर लगते ही बड़ी तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंचे इस बीच विश्व हिंदू परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी पहुंचकर इस घटना का विरोध जताया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। हालातो को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे शुरुआती दौर में गाय के बछड़े के सिर और शरीर के अन्य अंगों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है फिलहाल वारदात में शामिल होने के शक में तीन से चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जबलपुर के कटंगी थाना पुलिस ने इस मामले में मध्य प्रदेश गोवंश प्रतिषेध अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।