जबलपुर: ग्लास में बम फोडने के दौरान 5 साल के बच्चे की मौत

जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र बदैया मौहल्ले में बच्चो के द्वारा बम फोडे जा रहे थे। इसी दौरान बच्चो के द्वारा ग्लास के अंदर बम रखकर फोडा गया। वही ग्लास छिटककर पास में खड़े 5 साल के रुद्र प्रताप के पेट मे जाकर घुस गया। जिसके चलते अत्याधिक खून बहने से मौत हो गई। वही घटना के बाद हडकंप मच गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,