जबलपुर: माँ शारदा के दर्शनों के लिए मैहर जा रहा परिवार हुआ सड़क हादसे का शिकार, हादसे में एक की मौत पांच घायल, ड्राइवर लापता

 जबलपुर: माँ शारदा के दर्शनों के लिए मैहर जा रहा परिवार हुआ सड़क हादसे का शिकार, हादसे में एक की मौत पांच घायल, ड्राइवर लापता
SET News:

जबलपुर। गढ़ा थाना अंतर्गत बायपास ब्रिज के पास देर रात एक तेज रफ्तार कार अज्ञात वाहन से टकरा गई जिससे कार में बैठे सभी सात लोग बुरी तरह घायल हो गए इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कार चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भेजा है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया है।  बताया जाता है कि सिवनी जिले के धनोरा क्षेत्र के रहने वाले चौहान परिवार के मनोहर सिंह चौहान श्री रानी चौहान दीक्षा चौहान खुशी चौहान अज्जू चौहान 6 सदस्य मैहर शारदा देवी मंदिर दर्शन के लिए निकले थे लेकिन देर रात जबलपुर में उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर

 

jabalpur reporter

Related post