जबलपुर: जमीनी विवाद में दंपत्ति पर जानलेवा हमला, कुल्हाड़ी बका लाठी डंडे लोहे की राड से किया हमला

जबलपुर सेट न्यूज ! जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है जहां एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे बका कुल्हाड़ी और लोहे की राड से हमला कर पति पत्नी को घायल कर दिया जहां घायल हुए पति-पत्नी को इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पाटन थाना क्षेत्र स्थित कटरा मोहल्ला निवासी एक पति-पत्नी पर जमीनी विवाद के चलते कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार शासकीय अस्पताल पहुँची टीम को 60 वर्षीय राजबी उर्फ रज्जो ने बताया कि ग्राम गाड़ाघाट में उनका खेत है। उक्त खेत पर आजाद, जलील उर्फ जल्लू एवं सुकरदीन अपना हक बताते हैं। जब वे अपने पति के साथ उक्त खेत में पहुंचीं, तभी आजाद, जलील एवं सुकरदीन ने मारपीट कर पति शेख मोहर्रम पर कुल्हाड़ी व पाइप से हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने पर रज्जो के साथ भी मारपीट कर गंभीर चोटें पहुँचा दी गयीं। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियो की पतासाजी शुरु कर दी है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,