ब्रेकिंग न्यूज जबलपुर: तेज रफ्तार पिकअप वाहन की टक्कर, बाइक में सवार तीन वर्षीय मासूम बेटी और माँ सहित बाइक चालक की मौत

जबलपुर सेट न्यूज ! बरगी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन की टक्कर से तीन वर्षीय मासूम सहित तीन की मौत का मामला सामने आया है जहां तीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जहां सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल में भिजवाया गया है जहां मेडिकल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि नीतू उर्फ गौरी रजक, उम्र 22 साल कृतिका रजक उम्र 3 बरगी निवासी थे वहीं मृतक युवक हाबुदीन मांशुरी,उम्र 24 वर्ष अधारताल थाना क्षेत्र का निवासी है, जो बाइक में सवार होकर बरगी से नगरी की ओर अपनी बेटी का इलाज करने के लिए जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप बहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी, जहां टक्कर लगने के बाद घटनास्थल में तीनों की ही मौत हो गई, जहां आरोपी चलाक घटना के बाद मौके से फरार हो गया, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फरार आरोपी चालक की तलाश कर रही है
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,