हादसा : जबलपुर में आपस मे दो ट्रक टकराने के बाद लगी आग, एक जिंदा जला

जबलपुर सेट न्यूज! बरेला थाना अंतर्गत शारदा मंदिर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की जलकर मौत हो गई तो वही पूरी घटना में अन्य युवक घायल है जिनका मेडिकल अस्पताल में गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक बिकास आजमगढ़ उत्तरप्रदेश का रहने वाला था। जो ट्रक लेकर रायपुर छत्तीसगढ़ से मंडला जबलपुर के रास्ते हरियाणा जा रहा था। मृतक के साथी अजित ने बताया कि एक ही कंपनी की तीन गाड़ी में रायपुर छत्तीसगढ़ से सामान लोड किया था। जहां बरेला से कुछ दूर पहले एक ढाबे में खड़े होकर तीनो गाड़ी के ड्राइवर ने साथ में मिलकर खाना खाया और 5 मिनट पहले ही वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हुआ। शारदा मंदिर के पास पहुचते ही एक अन्य ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही दोनों गाड़ियों में आग लग गई ड्राइवर निकल कर अपनी जान बचा पाता की फसने के कारण उसकी जलने से मौत हो गई। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल के वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया और ड्राइवर के शव को बाहर निकाला और पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,