जबलपुर: तेज रफ्तार कार घुसी खड़े ट्रक में,एक कि दर्दनाक मौत 4 घायल

 जबलपुर: तेज रफ्तार कार घुसी खड़े ट्रक में,एक कि दर्दनाक मौत 4 घायल
SET News:

जबलपुर सेट न्यूज! पनागर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशनेर के पास देर रात तीन बजे भीषण सड़क हादसा हो गया।जिसमें एक तेज रफ्तार कार सीधे खड़े ट्रक में जाकर घुस गई ।वही मौके में कार चालक की मौत हो गई।वही पीछे बैठे 4 लोगों को मामूली चोटें आई है।मामले की जानकारी देते हुए पनागर पुलिस ने बताया की कुशनेर के पास कार चालक कौशल कुमार निवासी चंद्रपुर अपने परिवार के 4 लोगो के साथ वापस चंद्रपुर जा रहे थे।वही करीब तीन बजे कौशल कुमार को नींद का झोंका आया और अनियंत्रित होकर साइड में खड़े में जाकर घुस गई।जिसके चलते कौशल कुमार की मौत हो गई।वही परिवार के 4 सदस्यों को मामूली चोट आई जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।वही शव का पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो के हवालें कर मर्ग जांच में लिया गया है।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

 

jabalpur reporter

Related post