जबलपुर: गोसलपुर थाना प्रभारी की कार्यवाही, शराब की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 जबलपुर: गोसलपुर थाना प्रभारी की कार्यवाही, शराब की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
SET News:

जबलपुर सेट न्यूज ! गोसलपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा मामला सामने आया है जहां शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है एक्सेस में शराब रखकर ग्राहकों को बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गोसलपुर के निवासी भूपेन्द्र उर्फ़ छोटू राजपूत (28 वर्ष), पिता दौलत सिंह राजपूत, को थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह व उनकी टीम ने  शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा।

आरोपी भूपेन्द्र के खिलाफ पहले से ही थाना गोसलपुर में 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। गोसलपुर थाना पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसे न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं।

क्षेत्र के लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post