जबलपुर में टला बड़ा हादसा,छात्रावास की दूसरी मंजिल के 24 नंबर कमरे की छत से गिरा प्लास्टर

 जबलपुर में टला बड़ा हादसा,छात्रावास की दूसरी मंजिल के 24 नंबर कमरे की छत से गिरा प्लास्टर
SET News:

जबलपुर –

जबलपुर में टला बड़ा हादसा,

नेत्रहीन बच्चों के छात्रावास के छत की प्लास्टर गिरी

छात्रावास की दूसरी मंजिल के 24 नंबर कमरे की छत से गिरा प्लास्टर

बाल बाल बचे छात्रावास के नेत्रहीन बच्चे

हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंचे प्रशासन के आला अधिकारी

जर्जर स्कूल और छात्रावास भवनों में रहने के लिए मजबूर हैं नेत्रहीन विद्यालय के विद्यार्थी

करीब 8 साल पहले ही पीडब्ल्यूडी ने भवन को घोषित किया था जर्जर

जबलपुर के अंधमूक बायपास पर स्थित है शासकीय दृष्टि बाधित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और छात्रावास

jabalpur reporter

Related post