जबलपुर: संदिग्ध हालात में बंद कमरे में मिली माँ बेटी की लाश,

 जबलपुर: संदिग्ध हालात में बंद कमरे में मिली माँ बेटी की लाश,
SET News:

जबलपुर सेट न्यूज ! जबलपुर के गोहलपुर थाना के मछली मार्केट के पास रहने वाले साहू परिवार की महिला शिखा और उसकी मां की संदिग्ध अवस्था में घर के भीतर लाश मिली है। महिला का नाम शिखा साहू है जो कि अपनी मां श्यामा बाई के साथ बीते कुछ दिनों से रह रही थी।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। जिस कमरे में दोनों की लाश मिली हैं,वहां अंधेरा बहुत ज्यादा हैं, लिहाजा पुलिस ने कमरे को बंद कर अब एफएसएल की टीम को जांच करने के लिए रविवार की सुबह बुलाया है। मृतक शिखा साहू जो कि अपनी मां श्यामा बाई के साथ बीते कुछ दिनों से पति से चलते विवाद के चलते साथ में रह रही थी। दोनों ही महिलाओं की मौत आखिर कैसे हुई है, पुलिस की जांच शुरू कर दी है।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post