जबलपुर: समस्त राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों की ली आईजी डीआईजी एसपी ने बैठक, आगामी त्यौहारों को देखते हुए छोटी घटना की जानकारी लगने पर तत्काल पहुचें मौके पर,

 जबलपुर: समस्त राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों की ली आईजी डीआईजी एसपी ने बैठक, आगामी त्यौहारों को देखते हुए छोटी घटना की जानकारी लगने पर तत्काल पहुचें मौके पर,
SET News:

जबलपुर सेट न्यूज ! गणेश उत्सव एवं ईद मिलाद-उन-नबी पर्व को लेकर पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर अनिल सिंह कुशवाह द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी, पुलिस अधीक्षक जबलपुर  आदित्य प्रताप सिंह की उपस्थिति में जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों की ली गयी बैठक,

गणेश उत्सव एवं ईद मिलाद-उन-नबी पर्व को लेकर कहा पारम्परिक स्थानों पर ही स्थापित की जायेंगी गणेश जी की प्रतिमायें तथा पारम्परिक मार्ग से ही निकाला जावेगा जुलूस,

छोटी से छोटी घटना की जानकारी लगने पर तत्काल पहुचें मौके पर, करें विधि सम्मत कार्यवाही,

विध्न संतोषी तत्वों पर रखी जाये निगाह, सक्रीय गुण्डे बदमाशों के विरूद्ध उनके अपराधिक रिकार्ड का ध्यान में रखते हुये करें प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही,

विगत दिनों हुई कुछ घटनाओं को लेकर हवालत तथा थाने मे निरूद्ध रखे गये आरोपियों एवं संदेहियों की सुरक्षा के सम्बंध में दिये आवश्यक दिशा निर्देश,

पुलिस कंट्रोलरूम जबलपुर में गणेश उत्सव एवं ईद मिलाद-उन-नबी पर्व को लेकर पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर अनिल सिंह कुशवाह द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी, एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह की उपस्थिति में बैठक ली गयी,

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) सोनाली दुबे तथा जिले में पदस्थ समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक/एस.डी.ओ.पी. एवं समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात तथा चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर अनिल सिंह कुशवाह द्वारा बैठक मे सर्वप्रथम गणेश उत्सव पर्व एवं ईद मिलाद-उन-नबी पर्व के सम्बंध में राजपत्रित अधिकारियों से उनके अनुभाग के थानो में आयोजित होने वाले कार्यक्रम एवं जुलूस की जानकारी ली तथा सभी को निर्देशित किया गया कि गणेश जी की प्रतिमाये पारम्पिरिक स्थानों पर ही स्थापित की जावे, इसके साथ ही जो जुलूस का पारम्परिक रूट है उसी रूट से जुलूस निकाला जावेगा। संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट्स लगाये जाये।

थाना क्षेत्र में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने वाली समितियों, आयोजकों, डीजे, लाईट के संचालकों, एवं भण्डारे का आयोजन करने वालों तथा जुलूस निकालने वाली समितियों के सदस्यों की बैठक लेकर सभी को स्पष्ट रूप से बताये जावे कि पण्डाल लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि पण्डाल इस प्रकार से लगाया जावे जिससे आवागमन अवरूद्ध न हो तथा आने जाने वाले आम नागरिको को किसी प्रकार की असुविधा न हो, पण्डाल में सीजफायर एवं रेत से भरी बाल्टी आवश्यक रूप से रखना सुनिश्चित करें ताकि छोटी-मोटी अग्नि दुर्घटना को तत्काल नियंत्रित किया जा सके। बारिश का मौसम है जिसे ध्यान में रखते हुये पण्डाल वाटर पू्रफ बनवाये जिससे पण्डाल मे स्थापित प्रतिमा को सुरक्षित रखा जा सके, साथ ही दान पेटी को रात्रि में जब पण्डाल को बंद करते है, पण्डाल मे न रखकर अध्यक्ष/कोषाध्यक्ष के पास सुरक्षित रखवाया जाये क्योंकि कई बार दान पेटी चोरी होने की घटनायें हो जाती है जिससे विवाद की स्थिति निर्मित होती है। पण्डाल को चारो तरफ कनात से अच्छी तरह घिरवाया जाये ताकि पण्डाल मे कोई मवेशी न घुस सके, कई बार प्रसाद खाने के लिये मवेशी घुस कर प्रतिमा को छतिग्रस्त कर देते है जिससे अप्रिय स्थिति निर्मित होती है।

थाना क्षेत्र में स्थापित की जाने वाली प्रत्येक गणेश प्रतिमा की जवाबदारी थाने मे पदस्थ आरक्षक/प्रधान आरक्षक /सहायक उप निरीक्षक एवं बीट प्रभारी की सुनिश्चित की जावे जो प्रतिमा स्थापित होने से विसर्जन होने तक पूरी जानकारी रखेंगे। इसके साथ ही रात्रि एवं प्रभात चैक गस्त अधिकारी हर घंटे पण्डालों को चैक करते हुये वालियंटिर्स की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुये पण्डाल मे रखे गये रजिस्टर में हस्ताक्षर करेंगे। जहॉ जहॉ पूर्व में विवाद हुये है, एैसे स्थानों पर निगाह रखें, तथा संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुये एैसे स्थानों पर फिक्स प्वाईट लगायें जाये तथा जो भी अधिकारी कर्मचारी लगाये जाये उन्हें ब्रीफ कर लगाये जाये।

इसके साथ ही आपके द्वारा हाल ही में थाने मे निरूद्ध रखे गये आरोपितों/संदेहियों के साथ हुई कुछ घटनाओं को ध्यान मे रखते हुये हवालत तथा थाने मे निरूद्ध रखे गये आरोपितो एवं संदेहियों की सुरक्षा के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी ने कहा कि विधुत साज सजावट मे कटे-फटे तारों का उपयोग नहीं होना चाहिये। विधुत साज सज्जा इस प्रकार से की जावे कि इमरजेंसी वाहन, फायर ब्रिगेट, पुलिस वाहन, एम्ब्यूलेंस आदि आसानी से आ जा सके, इस हेतु क्रास लाईटिंग न करें, दोनों तरफ साईड मे लाईटिंग करें। पंडालों पर अग्निशमन यंत्र एवं रेत से भरी बाल्टी आवश्यक रूप से रखी जाये ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो। इसके साथ ही सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगवाये जाये तथा 2-2 वालेंटियर राउड द क्लाक पण्डाल मे मौजूद रहें।

इसी प्रकार ईद मिलाद-उन- नबी का त्यौहार का आयोजन शान्ति पूर्वक संपन्न हो इसके लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जायेगी। त्यौहारों के दौरान लाऊड स्पीकर का उपयोग जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुसार करना होगा।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि गणेश विसर्जन जुलूस और ईद मिलादुन्नवी पर्व को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है एैसे समय में कुछ अशांतिप्रिय एवं विध्नसंतोषी तत्व सक्रीय रहते है, जो जुलूस आदि के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करते है, एैसे लोगो पर सतत निगाह रखी जाये, अपने क्षेत्र मे भ्रमण करें, समाज के हर वर्ग के लोगो से आप सभी सम्वाद स्थापित करें, इससे आपको महत्वपूर्ण सूचनायें प्राप्त होंगी जो आने वाले दिनों में शांति एंव कानून व्यवस्था बनाये रखने में काफी उपयोगी होगी। एैसे आसमाजिक तत्व जिनके सम्बंध मे जरा भी अन्देशा है कि वे अशांति का वातावरण निर्मित कर सकते है चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध उनके अपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये तत्काल प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाये।

वाहनो में बलवा ड्रिल सामाग्री, टियर गैस, टार्च, वीडियो कैमरा, आवश्यक रूप से रखे, वाहन का पीए सिस्टम चालू हालत मे हो यह सुनिश्चित करें। छोटी सी घटना की जानकारी भी लगती है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही करें, हमारी कार्यवाही निश्पक्ष होना चाहिये हमारा प्रमुख उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है इसमे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये।

jabalpur reporter

Related post