जबलपुर: अवैध रूप से गैस सिलेण्डर विक्रय करने के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार,

 जबलपुर: अवैध रूप से गैस सिलेण्डर विक्रय करने के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार,
SET News:

सेट न्यूज जबलपुर ! अवैध रूप से गैस सिलेण्डर विक्रय करने के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 06 घरेलू गैस सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रानिक तराजू जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

तिलवारा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक जयशंकर चौहान, आरक्षक अभय सिंह बघेल बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि जेडीए 18 क्वाटर गार्डन के पास एक व्यक्ति ने अवैध रूप से गैस सिलेण्डर केा विक्रय करने के लिये रखा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां एक व्यक्ति 06 सिलेण्डर रखे मिला जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम रोहित तेकाम उम्र 34 वर्ष निवासी त्रिपुरी चौक कोरी मोहल्ला गढ़ा बताया, जो एचपी कम्पनी के 6 घरेलू सिलेण्डर एवं एक तौल कांटा रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 287 बीएनएस तथा 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका,अवैध रूप से गैस सिलेण्डर को विक्रय करने के अवैध करोबार में लिप्त आरोपी को पकड़ने में प्रधान आरक्षक जयशंकर चौहान, आरक्षक अभय सिंह बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post