जबलपुर: डॉक्टर की कार में चली दनादन गोलियां, गोलियों की आवाज से गूंजा अंधमुख बाईपास का चौराहा, कार में बैठा युवक हुआ घायल

SET NEWE जबलपुर! सिविल जज की परीक्षा देने छिंदवाड़ा से जबलपुर आए कार सवार दो भाइयों पर अज्ञात बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में एक दीनू डोंगरे नाम के व्यक्ति के कंधे में गोली लगी है। घटना के बाद घायल हालत में दीनू को इलाज के लिए मेडिकल कालेज लाया गया है, जहां उसका ऑपरेशन कर गोली निकाली जा रही है।
बताया जा रहा है कि दीनू डोंगरे छिंदवाड़ा में एक साप्ताहिक समाचार पत्र का संपादक भी है। जानकारी मिलने के बाद सीएसपी सहित भेड़ाघाट थाना पुलिस का स्टाफ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरु कर दी है। घायल के बड़े भाई जो कि मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर है, और सर्जन विभाग में पदस्थ है। उन्होंने बताया कि हो सकता है ये हमला मेरे ऊपर करने के उद्देश्य से हमलावर आए हो।
37 वर्षीय दीनू डोंगरे एलएलएम की पढ़ाई कर रहे, उसकी जबलपुर में सिविल जज की परीक्षा थी, जिसे देने के लिए वह कुछ दिन पहले ही छिंदवाड़ा से जबलपुर अपने बड़े भाई के पास आया था। रात करीब 11 बजे दीनू अपने बड़े भाई डॉक्टर रविशंकर के साथ कार क्रमांक HR 26 CM 0431 में सवार होकर जबलपुर-भोपाल हाईवे घूमने गए थे। जैसे ही उनकी कार बाइपास के आगे पहुंची तो उन्होंने सड़क किनारे वर्ना कार खड़ी करके आपस में बात करने लगे, इसी दौरान ब्लैक बाइक में सवार होकर तीन लड़के जो कि मास्क पहने हुए थे, वह आए और एक के बाद एक दो राउंड कार में फायरिंग कर दी। इस घटना में दीनू के कंधे में एक गोली जा घुसी, जबकि रविशंकर ने नीचे झुककर अपनी जान बचाई। हमलावर जाते-जाते फिर से तीन फायर किए और फिर भोपाल रोड तरफ भाग गए। घटना से डरे रविशंकर दीनू को इलाज के लिए मेडिकल कालेज लेकर आए और फिर भेड़ाघाट थाना पुलिस को सूचना दी।
दीनू डोंगरे ने बताया कि वह सड़क किनारे कार खड़ी करके अपने बड़े भाई से बात कर रहा था, कार के कांच लगे हुए थे, इसी दौरान अचानक ही तीन लोग आए और फायरिंग कर दी। पहली गोली कांच में लगी जबकि दूसरी कंधे में जा घुसी। फायरिंग के बाद दीनू ने जैसे ही कार स्टार्ट की तो हमलावरों ने फिर से तीन फायर किए और फिर भाग खड़े हुए। दीनू डोंगरे का कहना है कि हमें इस बात का जरा भी एहसास नहीं था कि ये लोग फायरिंग करने के लिए पास में आ रहे है। दीनू ने बताया कि बाइक में तीन लोग सवार थे, जिसमें से कि दो लोग उतरे और फिर एक के बाद एक पांच बार फायर किए। दीनू का कहना है कि वह जबलपुर में किसी को नहीं जानता और हमला करने वाले भी ऐसे नहीं थे, जिसकी कद-काठी उसने कभी देखी हो।
घायल दीन के बड़े भाई डॉक्टर रविशंकर ने बताया कि फायरिंग करने वाले कौन है, और आखिर क्यों फायरिंग की है, इसकी जानकारी नहीं है, पर वो लोग मास्क पहने हुए थे। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही सिविल जज की परीक्षा देने के लिए जबलपुर आया था। रविशंकर का कहना है कि गोली कंधे के नीचे लंग्स के पास लगी है, इसलिए गोली निकालना अनिवार्य है। ऑपरेशन किया जा रहा है। रविशंकर ने अंदेशा जताया है कि हो सकता है कि हमलावर मेरे ऊपर फायरिंग करने आए हो, क्योंकि थोड़ी देर पहले ही कार मैं चला रहा था।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,