जबलपुर: शतायू बुजुर्ग का हाई रिस्क आपरेशन सफल यूरिन नली का मार्ग बंद हो जाने की पीड़ा से मिली निजात

SET NEWS जबलपुर ! जबलपुर के ग्राम झालौन निवासी 103 वर्षीय रघू रैकवार का जटिल ऑपरेशन नेशनल अस्पताल में सफलता पूर्वक किया गया। पेशाब रुकने की समस्या के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां यूरोलॉजिस्ट डॉ. अवतार पचौरी ने परीक्षण के बाद पाया कि मरीज के पेशाब मार्ग में छेद पूरी तरह बंद हो गया है, जिससे गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं। मरीज की आयू और स्थिति की वजह से दवा भी असर नहीं कर रही थी.
नेशनल हास्पिटल के संचालक हिमांशु तिवारी ने बताया कि मरीज बहुत ही क्रिटिकल स्थिति में आया था. यूरोलाजिस्ट डॉ. पचौरी ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए मरीज का हाई रिस्क ऑपरेशन करने का निर्णय लिया, क्योंकि इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प उपलब्ध नहीं था। 103 वर्ष की उम्र में इस तरह का ऑपरेशन करना एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन डॉक्टरों की कुशलता और अस्पताल की उच्चतम चिकित्सा सुविधाओं ने इसे संभव बना दिया। ऑपरेशन के बाद मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है, और उसकी स्थिति में सुधार हुआ है। इस सफलता से न केवल मरीज के परिवार ने राहत की सांस ली, बल्कि अस्पताल और डॉक्टरों की विशेषज्ञता पर भी विश्वास और विश्वास की पुष्टि हुई है। यह सफलता मेडिकल क्षेत्र में एक उपलब्धि के तौर पर देखी जा रही है ।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,