जबलपुर: गांजे की तस्करी मे लिप्त,दो आरोपी गिरफ्तार,गढ़ा पुलिस की कार्यवाही

SET NEWS जबलपुर! गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 07 किलो 768 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 55 हजार रूपये का जप्त,
पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो /अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना गढा की टीम द्वारा 2 आरोपियेां को 07 किलो 768 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी गढ़ा नीलेश दोहरे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का जिसके घुंघराले बाल है सफेद रंग की शर्ट पहने हुये काले रंग के बैग में शराब रखे हुये शैलपर्ण गार्डन रोड देवताल में खडा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का लड़का दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अनुराग ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी रामपुर माण्डवा गोरखपुर बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर बैग के अंदर अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखा मिला एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 3 किलो 808 ग्राम गंाजा कीमती लगभग 75 हजार रूपये का होना पाया गया।
इसी प्रकार थाना गढ़ा में आज दिंनाक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना पर मदनमहल दरगाह के पास दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का लड़का खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सोनू सिंह राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी एलआईजी 1142 परसवाडा भूकम्प कालोनी धनवंतरीनगर बताया जो तलाशी लेने पर ट्राली बैग में पीले एंव गुलाबी रंग के पैकेट में प्लास्टिक के थेले में अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखा मिला एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 3 किलो 960 ग्राम कीमती लगभग 80 हजार रूपये होना पाया गया ।
दोनों आरोपियों से 7 किलो 768 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 55 हजार रूपये का जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की गई है।
उल्लेखनीय भूमिका: आरोपियेां को गांजा सहित रंगे हाथ पकडने उप निरीक्षक अनिल कुमार , उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह,, प्रधान आरक्षक प्रेम नारायण , सत्य नारायण, आरक्षक अश्वनी, संतोष जाट पुष्पराज, अश्वनी, आरक्षक चालक राजेश्वर मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,