जबलपुर: गांजे के व्यापार, क्राइम ब्रांच और तिलवारा पुलिस का छापा

 जबलपुर: गांजे के व्यापार, क्राइम ब्रांच और तिलवारा पुलिस का छापा
SET News:

SET NEWS जबलपुर! जबलपुर में मादक पदार्थ का खरीद फरोख्त तेजी चल रही है पुलिस लाख दावे करे की वो अवैध मादक पदार्थ को बेचने वालो पर कार्यवाही कर रही है।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को मादक पदार्थो / नशीले इंजेक्शन/अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध  समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढा देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना तिलवारा की टीम द्वारा मादक पदार्थ गांजे के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपी को गिरफ्तार कर 5 किलो गांजा जप्त किया गया है।

क्राइम ब्रांच एवं थाना तिलवारा की संयुक्त टीम को भ्रमण के दौरान नहर की पुलिया के पास मुकनवारा रोड ग्राम सिवनी टोला में दो लड़के हाथ में थैला टांगे खडे दिखे , पुलिस को आता देख दोनों भागने का प्रयास करने लगे दोनों लड़कों का आचरण संदिग्ध होने से दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम क्रमशः दुर्गेश यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सिवनी टोला तिलवारा एवं साहिल झरिया उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सिवनी टोला तिलवारा बताएं दोनों लड़कों के हाथ में लिये थैले की तलाशी लेने पर दुर्गेश यादव के थैले के अंदर खाकी रंग के टेप से लिपटे तीन पैकेट एवं साहिल झारिया के थैले के अंदर खाकी रंग के टेप से लिपट 2 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा मिला, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर दुर्गेश यादव के कब्जे से 3 किलो गांजा तथा साहिल झरिया के कब्जे से गांजा 2 किलो गांजा इस प्रकार दोनों आरोपियों के कब्जे से 5 किलो गांजा कीमती लगभग 1 लाख रूपये का जप्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

उल्लेखनीय भूमिका, दो आरोपियों को मादक पदार्थ गांजा के साथ रगे हाथ पकड़ने में उपनिरीक्षक अभिषेक कैथवास, सहायक उप निरीक्षक संगीता कतलम, प्रधान आरक्षक जयशंकर चौहान, आरक्षक अभय तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, आरक्षक राजेश मिश्रा, आशुतोष बघेल एवं साइबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030

jabalpur reporter

Related post