जबलपुर: वक्त रहते फायर ब्रिगेड ना पहुंचने से दो मंजिला मकान और किराना शॉप जल कर राख..

 जबलपुर: वक्त रहते फायर ब्रिगेड ना पहुंचने से दो मंजिला मकान और किराना शॉप जल कर राख..
SET News:

SET NEWS जबलपुर! शादी विवाह और बारात की वजह से सड़कों पर लगा जाम,फायर ब्रिगेड को निकलने नहीं मिला रास्ता दो घंटे फंसी रही दो फायर ब्रिगेड,वक्त रहते फायर ब्रिगेड ना पहुंचने से दो मंजिला मकान और किराना शॉप जल कर राख,देर रात दो मंजिला मकान और किराना दुकान में भड़की आग, आग की वजह से किराना दुकान और घर गृहस्थी का पूरा सामान जल कर राख में हुआ तब्दील,लाखों रुपए का हुआ नुकसान,सड़कों पर बारात की वजह से लगा जाम,वक्त रहते नहीं पहुंच सकी फायर ब्रिगेड. तिलवारा थाना अंतर्गत त्रिपुरी वार्ड में मकान में भीषण आग लगने का मामला सामने आया हैं बताया जाता है कि यहां रहने वाले महेंद्र तिवारी के मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क उठी। धीरे-धीरे आग ने भीषण रूप धारण कर लिया वहीं आगजनी की घटना पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को फोन लगाया लेकिन बताया जाता है कि आसपास के इलाकों में बारात घर होने के कारण फायर ब्रिगेड जाम में फंसी रही। जिसके कारण उसे यहां तक आने में लंबा समय लग गया जिससे महेंद्र तिवारी के गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।बताया जा रहा है कि आगजनी की घटना में लगभग 25-30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग़ पर काबू पा लिया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है,

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030

jabalpur reporter

Related post