जबलपुर : नहर में गिरी बाइक युवक युवती डूबे, युवक की बची जान युवती की मिली लाश,

SET NEWS जबलपुर! बरगी से पिकनिक मना कर लौट रहे युवक युवती की बाइक टकराकर नहर में जा गिरी स्थानीय लोगों ने बाइक सवार युवक को तो बचा लिया लेकिन युवती नहर के गहरे पानी में डूब गई। जिसे बाद में एसआरडीएफ की टीम ने निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि सिविल लाइन के रहने वाले सोनू धुर्वे और युवती हर्षिता ठाकुर बरगी में पिकनिक मनाने के लिए गई थी जब वह वहां से वापस लौट रहे थे तभी उनकी बाइक का बेकाबू होकर नहर की पुलिया से जा टकराई और नहर में जा गिरी। जिसके बाद आसपास के लोगों ने सोनू को तो बचा लिया लेकिन हर्षिता ठाकुर गहरे पानी में डूब गई फिलहाल सोनू धुर्वे को मेडिकल में भर्ती कराया गया है वही हर्षिता ठाकुर की लाश नहर से निकाली गई है
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030