जबलपुर: कड़कती ठंड में गरीबों का सहारा बनी मदन महल थाना पुलिस, ठंड में ठिठुरतेे लोगों को थाना प्रभारी ने बांटे कंबल,,,,,,

 जबलपुर: कड़कती ठंड में गरीबों का सहारा बनी मदन महल थाना पुलिस, ठंड में ठिठुरतेे लोगों को थाना प्रभारी ने बांटे कंबल,,,,,,
SET News:

STE NEWS जबलपुर! मध्य प्रदेश सहित देश भर में भीषण ठण्ड का प्रकोप जारी हैं. इस भीषण ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े आज और अन्य साधना का उपयोग कर रहे हैं शाम होते ही शहरों और गलियों में सन्नाटा पसर जाता है इस भीषण ठंड से बचने के लिए लोग शाम होते ही घरों में दुबक जाते हैं. लेकिन गरीब कमजोर असहाय व्यक्ति इस भीषण गर्मी ठंड से बचने के लिए उनके पास ना तो पैसे है और ना व्यवस्था है वह सड़कों के किनारे और रेलवे स्टेशनों का सहारा ले रहे हैं जबलपुर में कई सामाजिक संगठन है इस भीषण ठंड से लोगों को बचाने के लिए गर्म कपड़े और कंबल बांटने का काम कर रहे हैं कंबल और संभल के नाम से शुरू की गई इस मुहीम में t मदन महल थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे पुलिस प्रशासन सामाजिक संगठनों का जीतू भाई सहयोग कर रहा है जबलपुर का स्टेडियम किंग परिवार थाना मदन महल के सहयोग से मदन महल रेलवे स्टेशन पर गरीब असहाय लोगो को कम्बल बाँट रहा हैं. पिछले तीन वर्षों से ये संगठन सड़को के किनारे, नर्मदा के ग्वारीघाट और मंदिरो के पास रात गुज़ारने वालें लोगो को गर्म कपड़े और कम्बल बाँट रहा हैं.

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030

jabalpur reporter

Related post