जबलपुर: फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने किया ईनाम उद्घोषित

SET NEWS जबलपुर! पुलिस अधीक्षक जबलपुर संम्पत उपाध्याय ने शहर और ग्रामीण थानों के अपराध में आरोपियों की तलाश एवं गिरफ्तारी के लिये इनाम घोषित किया है। जो कोई व्यक्ति फरार आरोपियों को गिरफ्तार करेगा या करवायेगा या ऐसी सूचना देगा, जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकें, ऐसे सूचनाकर्ता को इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
फरार आरोपी को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को नाम के सम्मुख दर्शायेनुसार नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा की गयी है।
क्र थाना अपराध क्रमंांक एवं धारा,फरार आरोपी का नाम
गिरफ्तारी पर पुरूस्कार राशि
1
खितोला
316/24 धारा 103 (1) बीएनएस
चाय दुकान संचालक की गोली मारकर हत्या करने वाले अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी पर
10,000/-
( दस हजार रूपये)
2
माढोताल
898/24 धारा 311 बीएनएस
अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी पर
10,000/-
( दस हजार रूपये)
3
बरेला
656/24 धारा 109 बीएनएस
अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी पर
5000/-
( पॉच हजार रूपये)
4
शहपुरा
560/24 धारा 103(1)बीएनएस
अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी पर
5000/-
( पॉच हजार रूपये)
5
गोराबाजार
288/24 धारा 306, 34 भादवि
1-गंगाराम तिवारी पिता रामकिशोर तिवारी
2-इद्रावति तिवारी पति गंगाराम तिवारी दोनों निवासी मझियार पोस्ट गाजन जिला सतना
3-शिवशंकर तिवारी पिता राजेन्द्र तिवारी
4-प्रीति तिवारी पति शिवशंकर तिवारी
दोनों निवासी तिवनी मनगवॉ जिला रीवा
प्रत्येक पर 5000-5000/-
( पॉच-पॉच हजार रूपये)
6
पाटन
497/24 धारा 109(1), 296, 3(5) बीएनएस
1-आशीष साहू पिता कमल साहू उम्र 20 वर्ष
2-राजेन्द्र साहू पिता हुकुम साहू उम्र 40 वर्ष
दोनों निवासी ग्राम कैमोरी कटंगी
प्रत्येक पर 5000-5000/-
(पॉच-पॉच हजार रूपये)
7
अधारताल
1269/24 धारा 308(5), 296, 351(2), 109(1) बीएनएस
लाल उर्फ कनिष्क श्रीवास्तव पिता सुरजीतचंद्र उम्र 20 वर्ष निवासी पटेल नगर सुहागी
4000/-
( चार हजार रूपये)
8
बेलबाग
519/24 धारा 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम
1-सोहन करसा पिता लोचन उम्र 48 वर्ष
2-आकाश बारी पिता सोहन दोनों निवासी प्रेम सागर नगर निगम क्वाटर हनुमानताल
प्रत्येक पर 2000-2000/-
(दो-दो हजार रूपये)
9
मझोली
440/2023 धारा 457, 380 भादवि
अजय गोटिया पिता राजाराम गोटिया उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम बनखेडी कालोनी मझोली
2000/-
( दो हजार रूपये)
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030