जबलपुर: पुलिस कप्तान का आदेश, जुए के फड़ों पर छापा, 20 जुआड़ी गिरफ्तार

SET NEWS जबलपुर! पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
थाना प्रभारी कुण्डम अनूप कुमार नामदेव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि चार पांच व्यक्ति बरगद के पेड़ के नीचे बंजर वाली जमीन मे ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मोम बत्ती के उजाले में जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः सुनील उर्फ गुड्डू बर्मन, सौरभ बर्मन, ओमकार झारिया, प्रशांत झारिया, सोनू साहू सभी निवासी कुण्डम बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते , अधजली मोमबत्ती तथा 4 हजार 360 रूपये जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी सिहोरा विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पंचायत भवन के पीछे ग्राम हरसिधी मे कुछ लोग ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां कुछ लोग मोमबत्ती के उजाले में ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः सुमत कुमार पटैल निवासी घाना कला, मोहन लाल पटैल निवासी हरसिधी, प्रदीप पटैल निवासी घाना कला, मनोज पटैल निवासी सुनगवा बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते तथा 6 हजार 570 रूपये जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना माढेाताल पुलिस ने चंगी नाका में दबिश दबिश देते हुये संतोष, शिवा एवं संतोष तथा अन्य 8 जुआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडा। जुआडियों एवं फड से ताश के 52 पत्ते तथा 1550 रूपये जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030