जबलपुर: तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों की भीषण टक्कर में तीन युवकों की मौत,

SET NEWS जबलपुर! तिलवारा थाना इलाके के घुंसोर में दो मोटरसाइकिलों की सीधी टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मोटरसाइकिल सवार दो युवक मकर संक्रांति का मेला घूमने जा रहे थे, इसी बीच उनकी गाड़ी जैसे ही घुंसोर के पास पहुंची तभी सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से उनकी सीधी टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिलों पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक जोधपुर पड़ाव गांव का रहने वाला संदीप बरकड़े अपने दोस्त लक्ष्मण भवेदी के साथ मोटरसाइकिल से मकर संक्रांति का मेला घूमने जा रहा था, तभी घुंसोर के पास यह हादसा हुआ। मृतकों में लक्ष्मण भवेदी और संदीप बरकड़े जोधपुर पड़ाव के रहने वाले थे जबकि तीसरा मृतक रंजीत कुलस्ते सिवनी जिले का रहने वाला था। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। चरगवां रोड के घंसौर और जोधपुर पड़ाव मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे होते हैं इसके पहले भी इसी मार्ग पर हुए हादसों में कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030