जबलपुर: पति के अवैध संबंधों को लेकर होती थी कलह, पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,बच्चे को बिलखता छोड़ गई माँ

SET NEWS जबलपुर! विवाहिता ने 1 साल के बच्चे को बिलखता छोड़ सुसाइड कर लिया. आरोप है कि विवाहिता के पति का अवैध संबंध था, जिसका विरोध करने पर भी वह नहीं मान रहा था और पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया था. मृतका के परिवार वालों ने पति के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है,
तिलवारा थाना क्षेत्र में एक 26 वर्षीय नव विवाहिता ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मायके पक्ष के द्वारा मृतका के पति पर आरोप लगाया गया है,परिजनों का कहना है कि 2 वर्ष पहले उनकी बेटी शिवानी का प्रेम विवाह विनय नामदेव नाम के युवक के साथ हुआ था जहां विनय नामदेव का संबंध कुछ और युवतियों से रहा जिसके चलते कई बार पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ जिससे प्रताड़ित होकर उनकी बच्ची ने आत्महत्या कर ली वहीं परिजनों ने विनय नामदेव पर आरोप लगाए हैं कि शिवानी को उसी के द्वारा फांसी के फंदे पर लटका दिया गया वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के उपरांत मामले में कार्रवाई की जाएगी…
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030