जबलपुर: दहेज प्रताड़ना के चलते पति, सास ससुर सहित देवर पर मामला दर्ज, 20 लाख नगद एवं फार्च्यूनर कार की कर रहे थे मांग

 जबलपुर: दहेज प्रताड़ना के चलते पति, सास ससुर सहित देवर पर मामला दर्ज, 20 लाख नगद एवं फार्च्यूनर कार की कर रहे थे मांग
SET News:

SET NEWS जबलपुर! माढ़ोताल थाना क्षेत्र के करमेता इलाके में एक नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और घर से निकालने का मामला सामने आया है। विवाहिता ने पति और ससुराल वालों पर दहेज में 20 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर कार की मांग करने के साथ ही शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

शिकायतकर्ता शोनाली शांडिल्य (20) ने पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 11 मार्च 2024 को शुभम शांडिल्य से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी में उसके माता-पिता ने ससुराल पक्ष को गहने, गृहस्थी का सामान और तीन लाख रुपये नगद दिए थे। लेकिन शादी के तुरंत बाद से ही ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया। पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी, देवर, और अन्य रिश्तेदार उसे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करने लगे।

शोनाली का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसे मायके जाने से रोकते थे और दहेज को लेकर गाली-गलौज करते थे। ससुराल वालों ने उस पर 20 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर कार लाने का दबाव डाला। यहां तक कि सास ने तलाक लेने का भी दबाव बनाया। उसने बताया कि 7 अगस्त 2024 को जब उसके माता-पिता ससुराल आए, तो उन्हें भी गाली-गलौज कर घर से निकाल दिया गया। धनतेरस के दिन जब माता-पिता उसे ससुराल वापस छोड़ने आए, तो ससुराल वालों ने उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया और गेट में ताला लगा दिया।

पुलिस ने शोनाली की शिकायत पर पति शुभम, सास पुष्पा शांडिल्य, ससुर हेमंत शांडिल्य, जेठ सुनील शांडिल्य, जेठानी रोशनी शांडिल्य, देवर अनिल शांडिल्य, और करन सिंगारे के खिलाफ विभिन्न धाराओं और दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030

jabalpur reporter

Related post