जबलपुर: पचमढ़ी से गिरफ्तार किए गए नरसंहार के 9 आरोपी पाटन हत्याकांड के आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ

 जबलपुर: पचमढ़ी से गिरफ्तार किए गए नरसंहार के 9 आरोपी पाटन हत्याकांड के आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ
SET News:

SET NEWS जबलपुर। पाटन थाना अतंर्गत ग्राम टिमरी में 4 लोगों की हत्या के बाद पुलिस सख्त एक्शन में है और आरोपियों को पचमढ़ी की एक होटल में पकड़ लिया गया| सभी 9 आरोपी पुलिस हिरासत में है| जिनसे पूछताछ की जा रही हैं|

पुलिस कंट्रोल रुम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि आरोपी पप्पू उर्फ नारायण साहू, चंदू उर्फ चंद्रभान, दिनेश उर्फ दिन्नू, मनोज साहू, सर्वेस्व साहू, विवेक साहू, अमित साहू, प्रदीप साहू एवं संदीप नामदेव उर्फ लाली उर्फ लुलिया सभी निवासी टिमरी को पुलिस ने पंचमढी की एक होटल में दबिश देकर पकड़ लिया| सभी आरोपी यहां फरारी काटने आए थे|

पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और अन्य सूचनाओं के आधार पर आरोपियों तक अपनी पकड़ बनाई| पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस जघन्तयम हत्याकांड में आरोपियों ने एक राय होकर सतीश पाठक उर्फ कुंजन, मनीष पाठक उर्फ चंदन, समीर दुबे, अनिकेत दुबे की हत्या कर दी थी वहीं विपिन और छोटू को गंभीर रुप से घायल कर दिया जो मेडीकल अस्पताल में भर्ती है|

घटना के बाद आरोपी क्रेटा कार से भाग गए|आरोपियों की तलाश में अलग अलग पुलिस टीमें गठित की गई| क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाया गया| सायबर टीम को भी एक्टिव किया गया|

सभी आरोपी पंचमढ़ी में गिरफ्तार किए गए|

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि पाठक परिवार की जमीन पर कब्जा कर आरोपी पक्ष लंबे समय से जुआ खिला रहा था, इस बात का विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था लेकिन पुलिस का दावा है कि पुरानी रंजिश को लेकर टिमरी तिराहे पर चाय की दुकान पर चंदन पाठक और मनोज साहू के बीच विवाद हो गया, जिस पर मनोज ने अपने साथी और रिश्तेदारों को घातक हथियार से लैस होकर बुला लिया था|

आरोपियों ने चंदन पाठक और कुंजन पाठक को की मौके पर ही हत्या कर दी, जबकि बीच बचाव करने आए चचेरे भाई अनिकेत और समीर को भी मौत के घाट उतार दिया, जबकि मुकेश दुबे और विपिन दुबे को गंभीर रुप से घायल कर दिया| पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34/25, 190, 191(2), 191 (3) ,103, 109(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया है|

उल्लेखनीय भूमिका:आरोपियेां को 24 घंटे के अंदर पकडने मे एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट/ उप पुलिस अधीक्षक अपराध उदयभान बागरी, थाना प्रभारी पाटन नवल  सिंह आर्य, थाना प्रभारी गोहलपुर प्रतिक्षा मार्को , थाना प्रभारी शहपुरा  जितेन्द्र पाटकर, थाना प्रभारी कटंगी  पूजा उपाध्याय , अपराध थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा, चौकी प्रभारी यादव कालोनी सतीष झारिया, चौकी प्रभारी बस स्टैण्ड उप निरीक्षक दिनेश गौतम, चौकी प्रभारी उखरी उप निरीक्षक संजय गुर्जर, क्राईम बंांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, अशोक मिश्रा, संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, रूपेश सिंह, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक राजेश मिश्रा, आशुतोष बघेल, मुकेश परिहार, जे.पी. तिवारी, राघवेन्द्र सिंह , रवि सनोडिया, दिनेश दुबे, समरेन्द्र प्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030

jabalpur reporter

Related post